<no title>

भोपाल। मध्य प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा बेअसर साबित हुआ है। इसी को लेकर आरक्षण हटाओ देश बचाओ का नारा देते हुए सपाक्स के नेता और कार्यकर्ता 5 नवंबर को भोपाल के विट्ठल मार्केट ग्राउंड पर जन रैली और जनसभा का आयोजन करने जा रहे हैं। उससे पहले सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि एट्रोसिटी एक्ट लागू कर सरकार ने लघु एवं मध्यम उद्योगों की कमर तोड़ने का काम किया है। इस पक्षपात पूर्ण नीति से मप्र का ओद्योगिक विकास न केवल बुरी तरह प्रभावित होगा बल्कि कोई भी सपाक्स वर्ग का भारतीय अब लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की स्थिति में नहीं रहेगा।इस काले कानून का सपाक्स विरोध करेगी और 5 नवंबर को इसके विरोध स्वरूप हलालपुरा बस स्टॉप से बिट्टन मार्केट तक रैली निकली जाएगी। यह एट्रोसिटी एक्ट काला क़ानून विरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान सपाक्स कांग्रेस और भाजपा को भी घेरेगी