जबलपुर ज़मीनी कब्ज़े को लेकर कांग्रेसियों के बीच चली गोलीबारी !! title>

जनसम्पर्क-life7771851163 सत्ता नही हो पा रही कांग्रेसियों को हज़म, कांग्रेस वरिष्ठ पद अधिकारी ने ज़मीनी कब्ज़े को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता को गोलियों से भूंज डाला!
Anam Ibrahim जबलपुर, जनसम्पर्क -life न्यूज़ नेटवर्क : थाना गोहलपुर इलाक़े में मौज़ूद मालगुज़ार परिसर में उस वक़्त सनसनी फ़ेल गई जब 55 वर्षीय पूर्व कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक महामंत्री राजाराम ने ज़मीनी कब्ज़े को लेकर कांग्रेस के ही झुझारू कार्यकर्ता भरत कुशवाह के जिश्म में बंदूक से गर्मागर्म लोहा दाग़ दिया,लिहाज़ा मौक़े पर ही भरत के प्राण निकल गए, इबरत सत्ता सुख भोगने वालो के लिए…. माना लम्बे वक़्त के बाद सत्ता नसीब हुई है, कांग्रेस से जुड़े माइनिंग माफ़िया, रेत माफ़िया, भू माफ़िया व आवेद धंदे के सौदागर पार्टी के विधायक मंत्री व उनके गुर्गो को थोड़ा ठंडा कर के खाने की आदत डाल लेनी चाहिए,सरकार बनने के बाद PCC दफ़्तर से लेकर जिला दफ़्तर तक मे कांग्रेसी बारबार आपस मे भीड़ रहे हैं,चाहे बड़े नेता मंत्री हो या कार्यकर्ता खेर अगर ऐसे ही लूटमार को लेकर आपस मे कांग्रेसी भिड़ते रहे तो वो दिन दूर नही की …………….